दिलीपसिंह भूरिया
अलीराजपुर जिले का गेंहू कांड में जिस तरीके से भाजपा नेता और जन प्रतिनिधि के परिवार और ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से अलीराजपुर जिले की भोली भाली जनता को जिस प्रकार धोका दिया गया उससे यह साबित हो गया की भाजपा सरकार जनता की नही माफियाओं की सरकार है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कितना भी मंचो से भाषण दे दे की में अपराधियों के अपराध माफ नही करूंगा और जिसने भी अपराध किए उसका जमीन में गाड़ दूंगा ।जनाब आपके पूर्व विधायक और उसके परिवार के वेयर हाउस और ठेकेदार ने मिलकर गरीब जनता का गेंहू चोरी छिपे जो बेचने ले कर जाया जा रहा था जिसकी सच्चाई बाहर आ गई है और नेता और ठेकेदार और अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत जग जाहिर हो चुकी है ना मामा का कोई बयान आया की गेंहू घोटाले और उसकी कालाबाजारी में जो भी नेता और अधिकारी सामिल है उनको जमीन में गाड़ दूंगा ।और ना पूरे घटनाक्रम पर कुछ भी बयान तक नही दिया ।मामा जी भी भेदभाव पूर्ण न्याय करते है क्योंकि। अधिकारियों पर कार्यवाही ताबड़तोड़ और नेताओ के ऊपर कार्यवाही में चुपचाप । जिले के जिस भाजपा नेता और उसके परिवार तथा ठेकेदार की मिली भगत से अधिकारियों को गाडियां उपलब्ध करवाकर गरीब जनता को मुप्त में दिया जाने वाला अनाज चोरी छिपे बेचना भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता की पुरानी आदत है जो जग जाहिर है ।इतिहास एक बार फिर दोहराया गया ।जिला प्रशासन क्यों अपराधियों को बचाने के लिए चुपचाप है।जिला कलेक्टर को रिपोर्ट दर्ज करवाने और लाइसेंस रद्द करने में इतनी परेशानी क्यों आ रही है क्या सरकार सत्ता के दबाव में काम किया जा रहा है ।।