परिवेश पटेल
चायना डोर पतंग के धागे से कटी नाक रायपुरिया निवासी लालचंद पाटीदार अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से अपनी बहन से मिलने राजगढ़ जा रहे थे पेटलावद के नए बस स्टैंड के आसपास पतंग का धागा उनकी नाक को काटते हुए निकल गया कुछ देर बाद रक्त का निकलना शुरू हुआ तब उन्हें मालूम पड़ा कि मेरी नाक कट गई है वहां पर मौजूदा सब्जी व्यापारी ने उनकी मदद की घटना शाम के 6:00 बजे के आसपास के बताई जा रही है लालचंद पाटीदार ने बताया कि मेरे 5 टांके लगे है एवं धागा आंख की बोहे को छूता हुआ निकल गया गनीमत है मेरी आँख बच गई ओर गले में मफलर होने से भी बच गया नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ऐसे धागों पर प्रतिबंध होने के बाद भी यह यह बाजार में कैसे आ जाते है हैं यह जांच का विषय है कोई बड़ी दुर्घटना ना घटे प्रसाशन को उसके पहले उचित कार्रवाई करना चाहिए नहीं तो कई निर्दोष बडी दुर्घटना का शिकार हो सकते है।