कल्याणपुरा
हमेशा से सुर्खियों मै रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजब गजब कारनामें के लिए जाना जाता है ऐसा ही एक मामला कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट के ऊपर लगी एलईडी टीवी चोरी हो गईं थी जिसका कही महीने बीत जाने के बाद भी कोई खबर नहीं है और ना ही बीएमओ ने चोरी की कोई तहकीकात करवाई सूत्रों के हवाले से चोर स्टाप का ही है जिसने पूरी प्लानिंग के साथ एलईडी चोरी की क्युकी जहाँ एलईडी लगी थी वही पास मै सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था जिसमे सारे सबूत थे लेकिन स्टाप द्वारा जानकरी दी गईं की सीसीटीवी कैमरे बंद थे और सबसे बड़ी हैरानी की बात है चोरी की रात मै सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकीदार चोरी की रात नहीं आया आखिर रोज रात को ड्यूटी पर आने वाला चौकीदार चोरी की रात ही क्यों नहीं आया अब देखना है रहस्यमय बनी चोरी से कब उठेगा पर्दा