सोशल मीडिया में चल रहे एक विडियो जिसमे महिला के साथ थान्दला गेट पर स्थित शीतल श्री दुकान के मालिक द्वारा हाथ बान्द कर मारपीट और गाली गलोज की गई करते हुए गम्भीर अपराध है,किसी भी महिला के सक के आधार पर कृत्य करना एक गम्भीर अपराध है उसी विडियो के आधार के पर हिंदू जनजाति संगठन द्वारा उक्त पूरे मामले में एसडीओपी को आवेदन देते हुए उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करने की बात करते हुए सबंधित दुकान दार के ऊपर जनजाति निवारण अधिनियम कै तहत कठोर कारवाई की मांग की गई,उक्त आवेदन देते हुए संगठन के प्रदेश मीडया विजय मैडा,जिला संगठन मंत्री भारत मैडा,कल्याणपूरा मडंल अध्यक्ष मनीष वसुनिया, उपाध्यक्ष भुवान भूरिया,प्रकाश भूरिया आदि उपस्थित थे।वही जिला अध्यक्ष रामसिंह भूरिया ने कहा हे की अगर कोई कार्यवाही नही होती हे तो थाना का घेराव की चेतावनी भी दी हे।