वॉइस ऑफ झाबुआ
बड़ी खबर-
चोरी की घटना को लेकर दुकानदार ने एक महिला को बनाया बंधक।
महिला के साथ दुकानदार द्वारा किए गए व्यवहार से आदिवासी समाज में रोष।
बताया जा रहा है की आज दिन में चोरी की घटना को अंजाम देने पर दुकानदार ने आदिवासी महिला को बनाया था बंधक जानकारी अनुसार झाबुआ शहर के बाबेल चौराहा पर शीतलश्री कपड़ा भंडार नाम की एक दुकान के मालिक ने आदिवासी महिला को साल का बंडल चुराने की बात पर खंबे के साथ रस्सी से बांधा,चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला के हाथ पैर बांधकर दुकानदार ने झाबुआ पुलिस कोतवाली को दी सूचना, पुलिस ने मौकेपर पहुचकर महिला को छुड़वाया, पुलिस महिला ओर दुकानदार को बयान हेतु कोतवाली लेकर पहुंची किंतु सवाल यह की जनजाति समाज की महिला के साथ आखिर ऐसा जुलम भरा बर्ताव क्यों पुलिस को घटना की सूचना कर पकड़ाया भी जा सकता था उस महिला को बंधक बनाना कहां तक सही हे जिले के आदिवासी संगठनों जयस संगठन में इस कृत्य को लेकर खासा रोष है। जयस के विजय डामोर का कहना है की महिला ने चोरी की थी तो उसे पुलिस के हवाले करना था बंधक बनाने की क्या ज़रूरत थी।।