पियुष राठौड़ झकनावदा
झकनावदा। – जिले के सुप्रसिद्ध श्रंगेश्वर महादेव धाम के जिर्णोद्वारक एवं इस धाम की जिले ही नहीं संपूर्ण भारत में एक अलग पहचान स्थापित करने वाले ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशी गिरी जी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि हर्षों उल्लास के साथ मनाई जाएगी।
यह रहेंगे आयोजन
ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशी गिरी जी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में 11 जनवरी बुधवार को रात्रि में माही नदी एवं मधु कन्या नदी के समागम स्थल पर बसे श्रंगेश्वर महादेव धाम पर विशाल भजन संध्या का रात्रि में 8:00 बजे मंदिर प्रांगण में आयोजन किया जाएगा। 12 जनवरी 2023 को प्रातः 8:00 श्री गणेश पूजन स्थापना एवं रूद्र अभिषेक का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर पूर्णाहुति के पश्चात गुरुदेव की समाधि पर स्थापित प्रतिमा की महाआरती उतारी जाएगी। जिसके बाद दोपहर 1:00 बजे महा प्रसादी भंडारे का आयोजन होगा।
आयोजन में पधारने की की अपील
इस अवसर पर गादीपति श्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं श्रंगेश्वर धाम गुरु भक्त मंडल ने समस्त गुरु भक्तों को उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की। उक्त जानकारी श्रंगेश्वर महादेव धाम पुजारी राजेश शर्मा ने दी।