सुरेश परिहार सारंगी ।
विश्व मंगल धाम तारखेड़ी दर्शन के लिए सारंगी से पैदल भक्तों का दल रवाना हुआ पैदल यात्रियों का मुख्य उद्देश्य जिले में एवं नगर में शांति बनी रहे विश्व मंगल सरकार की कृपा से पूरे नगर को बीमारी से बचाएं सभी को खुश रखे यात्री दल का बरवेट में स्वागत किया वही जामली पहुंचने पर भी यात्री दल का स्वागत किया यात्री दल रायपुरिया पहुंचा वहां पर भी नगर के लोगों ने आत्मीय स्वागत किया।पेटलावद से प्रतिवर्ष अनुसार तारखेड़ी पैदल यात्रा निकाली जाती है इसी यात्रा में सारंगी से पैदल यात्री इस पैदल यात्रा में रायपुरिया से शामिल होते हैं पेटलावद से सैकड़ों भक्तों का जत्था रहता है यात्रा में बाबा का रथ डीजे भजन पर भक्त नृत्य करते हुए विश्व मंगल धाम तारखेड़ी पहुंचकर बाबा के दर्शन करते हैं तथा बाबा के दरबार में अर्जी लगाते हैं बाबा की कृपा से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।