पियुष राठौड झकनावदा
झकनावदा – झकनावदा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंभाखेड़ी में 7 जनवरी को एक हत्या का मामला आया सामने। बताया जा रहा है कि जिस महिला की हत्या हुई उसका नाम लीला बाई पति भेरू लाल लोधा है जो कि 55 वर्ष की उम्र की है। व सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त घटना करीब 4:00 घंटे पूर्व की है। सूचना मिलते ही पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर अपने पुलिस अमले के साथ पहुंची मौके पर। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया जाएगा। पुलिस हत्या के मामले में जांच में जुटी।