पिटोल विनय पंचाल |
करीब साढ़े सात पिटोल बायपास हनुमान मंदिर के पास गलत साइड से आ रही आइसर MP09GE8816 और गुजरात से आ रही कार GJ03JC6387 के बिच जोरदार टक्कर हो गयी |जिसमे कार मे सवार लोगो को मामूली चोटे पहुची जिन्हे तत्काल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल पंहुचा दिया गया |घटना की सुचना मिलते ही पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर स्टॉफ के साथ मोके पर पहुंची घायलों को अस्पताल पंहुचा कर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों से अवरुद्ध हुए यातायात को ग्रामीणों के सहयोग से पुनः प्रारम्भ करवाया |आइसर चालक मोके से फरार हो गयाचल पाने मे असमर्थ हो चुकी आइसर मे भरे सामान की सुरक्षा को देखते हुए खबर लिखें जाने तक पुलिस स्टाफ व भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ व ग्रामीण वाहन को पुलिस चौकी तक ले जाने की जद्दोजहत मे लगे रहे |