बालुसिंह बारिया
सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय पर
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए अभ्यर्थियों
की लाइन लगी एवं राजगढ़ में नगर परिषद
सभाकक्ष में फॉर्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों के
साथ ही नेताओं की भीड़ । इधर
भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों द्वार
उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की व ।
दोनों दल के दावेदार टिकट के लिए दिनभर
अपने नेताओं के संपर्क में रहें।
अंतिम तारीख सरदारपुर में कुल 66 एवं
राजगढ़ में कुल 110 अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा
किए है। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम
तारीख 9 जनवरी है। ऐसे में अब भाजपा एवं
कांग्रेस दलों की सूची आने के बाद मान मनौव्वल दिखेगा।