अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत जिला झाबुआ दिनांक-05/01/2023 को जिला बैठक गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुई।हिंदू रक्षा निधि को लेकर योजना बनाई गई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा की गई युवाओं को संगठन में जुड़ने को प्रेरित किया गया,देश प्रदेश विरोधी व वामपंथी विधर्मी ओ के लिए लड़ना व समाज को हिंदू धर्म को जागृत करना। उपस्थित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद मालवा प्रांत के सह संगठन मंत्री संजय यादव,जिला महामंत्री प्रेम सिंह निनामा,RBD जिला अध्यक्ष गणेश वसुनिया,AHP जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र पाटीदार,RBD जिला मंत्री सोहनलाल भूरिया,तहसील मेघनगरAhP अध्यक्ष पवन त्रिवेदी झाबुआ तहसील विनायक वसुनिया महामंत्री,अनसिंग बारिया मंत्री,पेटलावद तहसील RBD महामंत्री विक्रम सिंह भूरिया, RBD भीम सिंह गामड़ सह मंत्री,दिनेश भूरिया एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। संगठन को विस्तार करने के लिए जिला कार्यकारी समिति की घोषणा की गई। साथ में जिला पदाधिकारी को तहसील पालक नियुक्त किया गया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश चौहान को नियुक्त किया गया,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री पुष्पराज नरवरिया को नियुक्ति की गई नव नियुक्ति को बहुत-बहुत बधाइयां दी गई,उक्त जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री सोहनलाल भूरिया ने दी।