आजाद नगर भाभरा से दिलीपसिंह भूरिया क
आजाद नगर भाभरा ,,आजाद करना भाभरा आजाद स्मृति मंदिर में बीते 6 महीने से स्मृति मंदिर पर एलईडी लाइट में आजाद स्मृति मंदिर लिखा खराब था जिसका समाचार आज सुबह वॉइस ऑफ झाबुआ ने प्रमुखता से लगाया था जिसके बाद प्रशासन त्वरित हरकत में आया और एलईडी लाइट को सुधारने के लिए लाइट सुधारने वाले इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर खबर लिखे जाने तक एलईडी लाइट को सुधारने का कार्य प्रारंभ कर दिया है ।