जैन समुदाय का समेदशीखर जी आंदोलन लगभग समाप्ति की ओर।
केंद्र के हस्तक्षेप के बाद मसला सुलझता हुआ दिखाई दे रहा।
समेदशीखर जी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के फैसले के बाद देश भर में जैन समुदाय द्वारा विरोध प्रकट किया गया जिसके बाद Cm सोरेन द्वारा केंद्र पर मामला डालने के बाद लगभग भारत सरकार द्वारा मांगो को माना गया।पालीताना जैन तीर्थ के प्रमुख श्रीपाल रसिकलाल शाह ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद निष्कर्स निकला हे जो भ्रांतियां थी उन्हें भारत सरकार ने दूर कर दिया गया हे हमारी मांगे थी उन्हे मान लिया गया है
यह हे ट्वीट और आदेश जिसमे लिखे है मुख्य बिंदु