जिंहा हम बात कर रहे है कल्याणपूरा छेत्र की जहा पर आए दिन छेत्र ग्रिड प्रमुख लाइमेन द्वारा मनमर्जी से घण्टो तक बिजली काट दी जाती है जिसकी न तो सूचना दी जाती है न कोई जानकारी जिस कारण छेत्र के लोग काफी परेशान है उन्हें व्यापार व्यवसाय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि शिवराज सरकार 24 घण्टे बिजली देने की बात कर रही है ऐसे में लाइमेंन साहब द्वारा मनमर्जी से लाइट काटना कहा तक उचित है इसे तो यही कहा जाएगा कि लाइमेन साहब को सरकार को योजना रास नही आ रही है अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले चुनाव में बिजली के कारण छेत्र की जनता चुनाव का परिणाम न बदल दे खेर यह तो यहां के नेताओ को सोचना है हमरा फर्ज था बताने का सो हमने बता दिया ……….
जबकि जनता हजारो के बिल भर रही है अगर फिर भी इस तरह से बिजली की लाइन काटते रहे इसका मतलब जनता के साथ धोखा है ……जब भी जनता लाइमेंन से सम्पर्क करती है तो एक ही जवाब मिलता है लाइट आगे से गई है में कुछ नही कर सकता …….अब इसे क्या समझा जाए बिजली विभाग की नोकरी आप कर रहे हो तो आपका भी फर्ज है आगे अधिकारियों को अवगत करवाना …..अभी इतना ही पर आगे इस लाइमेंन साहब के काले चिट्ठे भी खुलेंगे ओर काली करतूत भी तो पढ़ते रहिए …….