वॉइस ऑफ झाबुऑ
झाबुआ – जिले में चल रही शीतलहर से अत्यधिक कड़ाके की ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रजनी सिंह ने सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं
झाबुआ कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि झाबुआ जिला अन्तर्गत तापमान में आई लगातार गिरावट एवं शीतलहर के कारण जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सीबीएसई / आईसीएसई / माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं बोर्ड से संबंध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यालयों का संचालन समय में परिवर्तन करते हुए दो पाली में संचालित विद्यालय प्रातः 09:00 बजे से पूर्व एवं एक पाली में संचालित विद्यालय प्रातः 09:30 बजे से पूर्व संचालित नहीं किया जाये।