पुलिस अधीक्षक ने किया फेर बदल
भ्रष्ट थाना प्रभारी भी बदला
झाबुआ।झाबुआ। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस कर्मियों का फेर बदल किया है.. इस बार पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया फेरबदल वाकय में तारीफ़ें काबिल है.. कोई ख़ाकी का रोब झड़ता था.. तो कोई भ्रष्टाचार की गाथा लिखने वाला था.. सुना है भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा विवादों में रहे कल्याणपुरा थाना प्रभारी का भी फेर बदल हुआ है.. तो पारा पारा चोक़ी प्रभारी के सुस्त रवैये से परेशान रहवासी भी उनके तबादले से ख़ुश हुवे… वही खवासा में अपनी वर्दी की धोस दिखाने वाले ओर बेवजह लोगों से मारपीट करने वाले खावासा चोक़ी प्रभारी भी इस फेर बदल में शामिल हुवे।
भ्रष्ट पुलिसिंग से परेशान कल्याणपुरा क्षेत्र के लोगो को मिली निजात