झाबुआ जिले के ब्लॉक झाबुआ के कल्याणपुरा में जयस की बैठक रखी संगठन को मजबूत को लेकर शिक्षा, स्वास्थ, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, और जयस की सदस्यता अभियान जोरों से चलाने को लेकर कल्याणपुरा में जयस युवाओं ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या बताई और आरईएस विभाग के अधिकारियों ने को तालाब डैम बनाए उसमे भी भ्रष्टाचार को लेकर संगठन संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करवाने को लेकर बैठक की गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झाबुआ दोरे के टाइम पूरा आवेदन संबधित अधिकारियों के नाम दिए थे।उस समय कोई करवाई नही हुई शासन प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया
जिला प्रशासन अगर कोई करवाई नही करता हे तो बहुत जल्द आंदोलन करेंगे संबधित अधिकारियों पर कार्रवाई करे।बैठक में उपस्थित जयस जिला अध्यक्ष विजय डामोर जिला प्रभारी प्रकाश डामोर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष माधुसिंह डामोर झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सिंगार राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर आईटी सेल अध्यक्ष अजय बामनिया मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू भाबर अरविंद भुरिया संजय भुरिया मुकेश गुंडिया अंकुर कटारा संजय मेडा संदीप हेलोद ओमप्रकाश मेडा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित होकर बैठक संपन्न हुई मिशन युवा नेतृत्व 2023 स्वतंत्र तरीके से झाबुआ की तीनों विधानसभा में जयस स्वतंत्र नेतृत्व करेंगे।