झाबुआ अविनाश गिरी
चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार किसानों की दोगुनी आय के लिए कितने भी प्रयास किए जाएं पर जमीनी हकीकत कुछ और है मामला झाबुआ जनपद के ग्राम भगोर का है आज ग्राम भगोर में जिला सहकारी विभाग के क्षेत्रीय वसूली अधिकारी आदिम जाति संस्था कल्याणपुरा के कर्मचारियों के साथ ऋण वसूली के लिए उपस्थित हुए इनको देखकर किसान हतप्रभ हो गए वसूली अधिकारी के साथ कल्याणपुरा शाखा प्रबंधक राधेश्याम बारिया, सुपरवाइजर गुलाब सिंह निनामा, समिति प्रबंधक तान सिंह निनामा एवं भारत सिंह निनामा उपस्थित थे इस दौरान किसानों ने वर्तमान में राशि जमा नहीं कर सकने की बात कही फिर भी उनका रुख इतना कड़क था कि जेम जेम किसानों को अपनी सुविधानुसार रसीद फडवाना पड़ी कुछ किसानों का कहना था कि मुख्यमंत्री जी ने ब्याज माफी की घोषणा की थी इस वजह से हम राशि जमा नहीं करवा पाए कुल मिलाकर सिस्टम के रस्साकशी दौर में किसान ही पीसा रहा है यहां पर एक प्रश्न यह भी उठता है अगर किसान कर्ज जमा नहीं कर पा रहे हैं तो किसानों को खेती लाभ का धंधा महज मात्र एक ढकोसला है और सीधे-सीधे किसानों को हितेषी कहने वाली सरकार के किए जा रहे वादों पर भी किसान वर्ग सवालिया निशान उठा रहे हैं और अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए किसान वर्ग माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का झाबुआ जिले में आने का इंतजार भी कर रहे हैं आज की घटना की आपबीती किसान सोहनलाल पंचाल, रमेश चौहान, कुंतल पांचाल आदि अन्य किसानों ने व्यक्तकी है।