विजय कनेश
उमराली-सोण्डवा:- आदिवासी साँस्कृतिक एकता महासम्मेलन को लेकर जिले हर्ष का माहौल बना हुआ है।जगह-जगह पर बैठकों का दौर चल रहा है। रविवार को कस्बा उमराली में तहसील स्तरीय आदिवासी समाज के जागरूक कार्यक्रता,युवाओं की बैठक रखी गई थी।जिसमें सभी क्षेत्र से समाज जन सम्मिलित हुई है।सोण्डवा तहसील से भी हजारों की संख्या में आदिवासी समाज जन हमीरपुरा कवांट गुजरात में 30वें आदिवासी साँस्कृतिक एकता महामसम्मेलन दिनाँक 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय होने वाले मेले में पहुचेंगे।इसके लिये कार्यक्रताओं ने निर्णय लिया है कि तहसील के सभी गांवों में वाहन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को मेले में पहुचने के लिए अपील की जाएगी।क्योंकि यह कार्यक्रम सोण्डवा तहसील से लगी हुई गुजरात की सीमा में हो रहा है।आने जाने के लिए कोई अधिक खर्चा भी नही हैं।
जयस तहसील अध्यक्ष अतुल तोमर ने कहा कि सोण्डवा क्षेत्र से भी वालेंटियर के रूप में श्रमदान करने के लिए सैकड़ो युवा हमीरपुरा जाने के लिए सूची में नाम दर्ज करवा रहे हैं,वहां जाकर श्रमदान करेंगे। ज्ञात हो की यह मेला चक्रीय क्रम में विभिन्न विभिन्न राज्यों में वर्ष में एक ही बार होता है।जिसमें देश दुनिया के आदिवासी समाज जन अपनी अपनी परम्परा,वेशभूषा,रीति रिवाज एवं संस्कृति का प्रदर्शन कर एकता रैली एवं विभिन्न साँस्कृतिक,बोद्धिक कार्यक्रम का आयोजन होता है।बैठक में आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के बहादुर सिंह रावत, विक्रम सिंह चौहान,अरविंद कनेश ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर गोविंद डावर, विजय कनेश,भुवानसिंह चोंगड, वीरेंद्रसिंह पराड,लालू सस्तिया,रसूख तोमर,नसरा डावर, बूटा सिंह रावत, दशरथ तोमर,अम्रेल कनेश, आदि उपस्थित थे।