झाबुआ – हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचल रंभापुर में शनिवार शाम धूमधाम से आयोजित किया गया।खाटू श्याम जी की भजन संध्या राम मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। भजन में संध्या गायक पारस पाटीदार धमनोद, निकिता सिंधारे मनावर,ने भजनों की सुमधुर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी , भगवान खाटू श्याम के दो शीश का श्रंगार इतना आकर्षक एव अलौकिक था की भगवान खाटू का वास्तविक स्वरूप में कोई भी अंतर नजर नही आ रहा था। बाबा की ज्योत लगाने के बाद बाबा खाटू श्याम को छप्पन भोग की प्रसादी अर्पित की गई ।एक एक करके सभी श्रद्धालुओ बाबा की ज्योत से आशीर्वाद लिया। खाटू बाबा की भक्ति रस को भजन के माध्यम से सुनाने आए गीतकारो द्वारा समा बांधा गया ..इस अवसर पर ग्रामीणों शहरी क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रदालू भक्ति रस में नाचते गाते हुए नजर आए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाबा का आशीर्वाद एवं भजनों को सुनने के लिए श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। वही नववर्ष के आगमन पर आतिशबाजी की गई ,भजनों पर सुमधुर संगीत नवनीत सिंह परिहार म्यूजिकल ग्रुप सरगी तो वही श्री राम साउंड पेटलावद ,खतेडिया टेंड हाउस रंभापुर ,चाहत इलेक्ट्रॉनिक रंभापुर ,हर्षित फोटो स्टूडेंट मेघनगर द्वारा व्यवस्था को बनाया गयाम कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अपना श्याम परिवार रंभापुर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया व नववर्ष की शुभकामनाएं दी।