हेमन्त राठौड़
शासकीय हाई स्कूल करड़ावद विकासखंड पेटलावद मैं श्री एसआर रायपुरिया पूर्व प्रभारी प्राचार्य पूर्व बीआरसी एव वर्तमान में प्रधान पाठक पद रहते हुए विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल में किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार जगदीश वर्मा विशेष अतिथि बीआर सी श्रीमती रेखा गिरी ,सी एम राइस स्कूल प्राचार्य पूरा लाल चौहान ,दादा गुरु उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन मोहन सोलंकी बी ए सी द्वारा किया गया प्रशस्ति पत्र एवं अभिनंदन पत्र वाचक स्कूल प्राचार्य गोपाल कांग द्वारा किया गया ।विद्यालय परिवार की ओर से भी एस आर रायपुरिया को शाल श्रीफल एवं साफा पहनाकर ढोल द्वारा विदाई दी गई ।आभार डॉ निहारिका रायपुरिया पुत्री ने माना ।इस कार्यक्रम में समस्त स्कूल प्राचार्य बी आर सीऑफिस से समस्त ,सी ए सी, एम बी ए सी तथा बी ई ओ ऑफिस से समस्त अधिकारी ,कर्मचारी एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।