आज झाबुआ जयस टीम ने आदिवासी आशिता बिलावल सुसाइड केस को लेकर ज्ञापन दिया जयस की मांग एस आई टी गठित करे पुलिस प्रशासन फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई हो और एट्रोसिटी act एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाय शुभम राठौड़ और सभी परिवार पर साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा सरकार दे।
शिवराज मामा का बुलडोजर शुभम के घर पर चलाया जाय हर घटना पर मामा का बुलडोजर चलता है यहां मामा चुप क्यों हे पुलिस प्रशासन घटना के तीन दिवस बाद भी कोई करवाई शुभम राठौड़ और उनके परिवार पर नहीं कर रही है कल भी पीड़ित परिवार और पड़ोसी पुलिस कोतवाली झाबुआ गए थे आशिता के हतियारो के ऊपर करवाई करने को लेकर लेकिन आज झाबुआ जयस टीम ने आदिवासी लड़की को न्याय मिलना चाहिए और हत्यारों को फांसी या उम्र कैद की सजा हो यही मांग को लेकर झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक के नाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और करवाई की मांग की ओर 7 दिवस के अंदर मामा का बुलडोजर नहीं चलता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं करते है तो जयस आंदोलन करेगा जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन रहेगा ज्ञापन में उपस्थित जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर , झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष बंटी सिंगार, राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डामोर, आईटी सेल प्रभारी अजय बामनिया, झाबुआ ब्लॉक प्रभारी राहुल निनामा, रवि भुरिया,गोलू वसुनिया,राज डामोर, मुन्ना भुरिया,अर्जुन निनामा, ओर सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित होकर ज्ञापन दिया है।7 दिवस के अंदर मामा का बुलडोजर नहीं चलता है और दोषियों पर करवाई नही होती है तो आंदोलन करेंगे