थर्टी फर्स्ट पर असामाजिक तत्वों की खेर नही।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस कर रही चप्पे चप्पे पर निगरानी।
वॉइस ऑफ झाबुआ
थर्टी फर्स्ट मनाने का यदि हे कोई नाइट आउट का प्लान तो होजाए सावधान।
थर्टी फर्स्ट होने से कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया नगर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए झाबुआ पुलिस चाक चौबंद दिखाई पड़ रही है हुडदंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर चौराहे चौराहे पर नजर रखी जा रही है किसी भी हुड़दंग कार्य करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।
टी.आई सुरेंद्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में एस.आई सीरवी ए.एस.आई जगदीश नायक आरक्षक जितेन पुरी रतन गमतु मनोहर रामप्रताप निकले गली चौराहे पर।