झाबुआ। मध्य प्रदेश में इन दिनों चलाई जा रही एंटी मिशन माफिया मुहिम का असर झाबुआ के मेघनगर में भी साफ देखा गया… शनिवार को प्रशासन ने विजय पांचाल हत्या के एक आरोपी सुनील मकवाना निवासी सुदर्शन कॉलोनी मेघनगर के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। आपको बता दें की आरोपी सुनील ने पिछले दिनों विजय पंचाल की हत्या कर शव को दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक के समीप फेक दिया था इतना ही नही आरोपी पर ओर भी कई संघीन मुक्तदमे दर्ज है। एंटी मिशन माफिया मुहिम के तहत मेघनगर राजस्व,नगर परिषद व पुलिस थाना मेघनगर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी का मकान ध्वस्त कर दिया।चलाई जा रही मुहिम में राज्य सरकार का मानना है कि अपराधियों की कमर तोड़ने और उनकी अवैध कमाई पर लगाम कसने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई कारगर साबित हो रही है।