विनोद शर्मा
करवड़ चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना का सहायक उप निरीक्षक से उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई है इस अवसर पर पेटलावाद अनुविभागीय अधिकारी सोनू डामर व टीआई राजू बघेल ने मकवाना को बेच लगाकर पदोन्नत किया और फिर उनका स्वागत किया और पुलिस थाना पेटलावद स्टाफ ने शुभकामनाएं दी ओर करवड़ से भी चौकी प्रभारी मकवाना को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां मिल रही है