पियुष राठौड झकनावदा
झकनावदा – 31 दिसंबर ,शनिवार को ग्राम पंचायत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरपंच रामीबाई मेड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि झकनावदा स्थानीय बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। और जो भी जर्जर भवन हो चुके हैं वहां पर नवीन दुकानों का निर्माण किया जाएगा। और बस स्टैंड झकनावदा पर नवीन कंपलेक्स बनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय बस स्टैंड पर वर्तमान में जो भी दुकानदार अपनी जगह पर काबीज है उसे उसी स्थान पर दुकान दी जाएगी। अन्य बची हुई दुकाने नीलाम की जाएगी एवं टीन सेट हटाए जाएंगे। इसके साथ ही पूरे नगर का अतिक्रमण तहसीलदार चौहान के आदेश पर हटाया जाएगा। नवीन निर्माण कार्य जो भी चल रहा है। बिना अनुमति के जो चल रहे हैं उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में मुख्य रूप से उपसरपंच मंजू राठौर, पंच राजेश कांसवा, मनोहर सिंह सेमलिया, फकीर चंद माली, गिरधारी बर्फा, सावित्रीबाई, सीमा राजमल, लक्ष्मी भैरू, पेमा मेडा सहित पंचगन की उपस्थिति में यह अहम निर्णय लिया गया।