पियुष राठौड झकनावदा
झकनावदा– ग्राम पंचायत झकनावदा स्थानीय बस स्टैंड की यातायात व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए नायब तहसीलदार अजय चौहान, थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारीया, चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह मावी, आर.आई. ठाकुर सिंह डोडियार, पटवारी राजेंद्र भूरिया अतिरिक्त प्रभार झकनावदा, पटवारी पंकज पटेल टोडी, पटवारी हूरसिंह सिंगाड़ सालुनिया, पटवारी मोहित वीके बखतपुरा एवं ग्राम पंचायत सचिव विनोद देवदा के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर लगे अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई गई। जिसमें सबसे पहले समस्त अतिक्रमण धारियों को मौखिक हिदायत दी गई कि आप अपना अपना अतिक्रमण अपनी स्वेच्छा से हटा लेवे अन्यथा जेसीबी आपके अतिक्रमण पर चलाई जाएगी। अतिक्रमणकारी भी अपनी स्वेच्छा से अपनी दुकानों के आगे लगे तंबू, चद्दर सेट निकालते नजर आए। इसके साथ ही तहसीलदार अजय चौहान ने बताया कि आगे की कार्रवाई हमारे द्वारा जारी रहेगी।