दीक्षांत शर्मा जोबट
साहित्यक, सांस्कृतिक, खेल एवं विविध कला मंच अर्पण संस्था के द्वारा 1 जनवरी 2023 रविवार को स्थानीय अगाल धर्मशाला में रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक इंदौर से शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक विकास काले के शिष्य विकास चौहान और उनके दल द्वारा गीत, गजल एवं भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी । अध्यक्ष विजय सोनी एवं सचिव सुनील वाणी ने बताया कि, कार्यक्रम की समस्त तैयारीयों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। प्रस्तुति देने वाले दल का संबंध मेवाती घराने से हैं और उनके गुरु पंडित जसराज जो कि शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक है । अर्पण परिवार के
डॉ० शिवनारायण सक्सेना, महेश राठौड़, श्रीमती कविता वाणी महेश राठौड़, इदरीश खान, जगदीश राठौड दिलीप वाणी, अश्विन नागर, फिरोज सागर, धनराज एवं रमेश राय ने नगर वासियों एवं आसपास के क्षेत्र के निवासीयो से प्रस्तावित क्लासिकल भक्ति समागम कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है। जिले में इस प्रकार का यह पहला अनूठा आयोजन होगा।