दिलीपसिंह भूरिया
अलीराजपुर जिले में आए दिन विद्युत विभाग के लोग आदिवादियों से मोटर के नाम पर और केबल लगाने के नाम पर और कही डीपी लगाने के नाम पर रूपये उगाही करते तो देखे है लेकिन आज अलीराजपुर जिले के सोसल मीडिया ग्रुप में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे विद्युत विभाग के कर्मचारी ग्राम घटवानी के वास्कले फलिया के आदिवासी ग्रामीणों से नदी और तालाब पर रखी मोटर जो जल गई है उसके बदले तीन तीन हजार रुपए लेते वीडियो में दिखाई दे रहे है ।जिसमे साफ कहते सुनाई दे रहा है और दिखाई भी दे रहा है की विद्युत विभाग के कर्मचारी रुपया लेकर अपने जेब में रख रहे है ।सोसल मीडिया में चल रहे वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि वॉइस ऑफ झाबुआ नही करता लेकिन वीडियो में ग्रामीण आदिवासी रुपए देते हुवे ओर विद्युत विभाग का कर्मचारी रुपए लेते देखा जा सकता है ।ग्रामीण और कर्मचारी की पहचान वीडियो से की जा सकती है जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारी को रिश्वत ली है और भ्रष्टाचार कर रहा है उसकी जांच जिला कलेक्टर को करवानी चाहिए।