धर्मरक्षक द्वारा आयोजित की जारही ओपन कबड्डी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता कल से होगी शुरू।
पारा
ओपन कबड्डी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी धर्म रक्षक सेवा समिति द्वारा भव्य कबड्डी व तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 30 से 31 दिसंबर दो दिन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के मैदान में किया जा रहा है जिसमें मुख्य टीम स्टार क्लब झाबुआ इंदौर रतलाम सैलाना बाजना इससे अंतर राज्य टूर्नामेंट हो रहा है जिसमें हमारी भारतीय संस्कृति को बचाने वह उसे जीवित रखने के लिए धर्म रक्षक सयोंजक व भाजपा ST मोर्चे के जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य वालसिंह मसानिया के द्वारा बताया कि हर साल आयोजन करता है यहां 14 वर्षगांठ के रूप में मना रहा है और इसमें सभी खेल शांतिपूर्वक चलाये जाते हैं और प्रो कबड्डी के भी कुछ खिलाड़ी यहां खेलने आते हैं इसमें विशेष टीमें जैसे न्यू क्लब बेरछा डकाचिया इंदौर वंडरफुल इंदौर बड़नगर ,बदनावर सैलाना बाजना दाहोद बड़वानी नंदुरबार शहादा स्टार स्टारक्लब ऐसी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात तीन राज्य की टीम भाग लेती है जिसमें आप सभी उपस्थित होकर इस खेल में सहभागी बढ़ाएं, ओर भारतीय खेल को बढ़ावा दे, व्यवस्था विजेन्द्रसिंह बघेल, राजेश डावर चेतन देवड़ा, सुमेरसिंह कनेश राकेश परमार, राजू जमरा मोहन हिहोर, अर्पित भूरिया दिवान डामोर, आदि ने खेल की व्यवस्था में जुड़े है ग्राउंड बनाने खिलाड़ियों के रूकने की वह भोजन की व्यवस्था अतिथि स्वगत की तयारियों में जुड़ी धर्म रक्षक की टीम, मुख्य अतिथि रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर लोकसभा सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भबोर, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी सोमसिंह सोलंकी, ST मोर्चा जिला अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, सहारा समय ब्यूरो चिप नरेशप्रतापसिंह राठौर पारा मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिंह अमलियार, समाज सेवी नीलेश कटारा आदि अतिथि उपस्थित होंगे