वॉइस ऑफ झाबुआ
आदिवासी सांस्कृतिक महासम्मेलन 13 14 15 जनवरी 2023 हमीरपुरा कवांट छोटा उदयपुर में आयोजित हो रहा है जिसको लेकर आदिवासी समाज मेघनगर द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी का गठन कर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई।
कमल सिंह डामोर, माधव सिंह डामोर, सुनील, अनुराग डामोर, रंजन डामोर, पप्पू भाबोर, मनु पारगी, अनिल भूरिया, प्रवीण डामोर, महेश भाबर, रमेश कटारा, तूफान भूरिया, आप सिंह वसुनिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।