कलेक्टर गर्ग ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
हरदा से अजय कुशवाहा की रिपोर्ट
हरदा ।। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में प्रातः 11 बजे से नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया जाता है।
जनसुनवाई में हरदा की चौबे कॉलोनी निवासी सलीम खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त का भुगतान न मिलने की शिकायत कलेक्टर गर्ग से की जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव को तीसरी किश्त का भुगतान कराने के लिये कहा। रहटगांव निवासी दिनेश पुत्र रामाधार ने मूंग उपार्जन की राशि खाते में जमा न होने की शिकायत कलेक्टर गर्ग से की, जिस पर उन्होने कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मूंग उपार्जन की शेष राशि भुगतान कराने के निर्देश दिये। हरदा निवासी कविता गोरे ने कलेक्टर गर्ग को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदिका की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार आवश्यक मदद करने के लिये कहा। ग्राम पीपलपानी के ग्रामीणों ने कलेक्टर गर्ग को पिपल्या और गोमगांव के बीच पहुँच मार्ग निर्माण कराने के लिये आवेदन दिया, जिस पर उन्होने जनपद खिरकिया के सीईओ को मार्ग निर्माण कराने के निर्देश दिये।