कल रात्रि अचानक इंदौर अहमदाबाद हाइवे…. माछलिया घाट पर बदमाशों ने आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर मारने शुरू कर दिया जिससे कई गाडियो के कांच फूटे.. सूत्रों के अनुसार रात्रि में फारिंग भी की है.. वाहन चालक जैसे तैसे टोल टैक्स पहुचे ओर घटना की वीडियो बना कर शोसल मीडिया पर वायरल की गई आप भी सुनिए वीडियो में क्या कह रहा है युवक
इनका कहना है
हमे ऐसी जानकारी मिली तो हम तुरन्त मोके पर पहुचे ओर देखा वहां एक तेल का टैंकर जरूर पलटी खाया हुआ था जिसको लूटने लोगो की भीड़ जमा थी हमने उन्हें वहां से हटाया भी ….ओर यह मामला घाट सेक्शन के बाद का है तो वहां थाना सीमा छेत्र बदल जाता है हम फिर भी लगातार जांच कर रहे है कि आखिर घटना हुई है या नही अगर ऐसी घटना हुई है तो हम जांच करेंगे
राजूसिंह बघेल थाना प्रभारी कालीदेवी
हमे इस घटना की कोई जानकारी फिलहाल तो नही है आपके द्वारा जानकारी मिली है तो हम अभी पता लगाते है