दिलीपसिंह भूरिया
आजाद नगर भाभर में फर्जी बांग्लादेशी बंगालियों के अवेध हॉस्पिटल पर कार्यवाही करते उससे पहले ही जिले में हुई पूर्व की कार्यवाही की खबर मिलते ही सारे बंगाली डॉक्टरों के क्लिनिक और हॉस्पिटल बीते सप्ताह भर से बंद थे आज अचानक स्थानीय तहसीदर गिरदावर पटवारी और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने। बंगालियों के हॉस्पिटल पर रेड की तो नगर में हाट बाजार की वजह से भिड़ होने की वजह से बंगाली अपने क्लिनिक और हॉस्पिटल छोड़ कर भाग खड़े हुवे जिससे इनपर कार्यवाही करने के लिए उसके हॉस्पिटल और क्लिनिक सील कर दिए ।है लेकिन जब नगर में स्थानीय तहसीदार और पुलिस कार्यवाही कर रही थी तब स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी नही थे अचानक से हुई कार्यवाही से स्वास्थ्य विभाग और बंगाली डॉक्टरों में हड़कंप मच गया ।बाद ने स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ राहुल जायसवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर फर्जी क्लिनिक को सील किया ।नगर के अन्य फर्जी क्लिनिक और हॉस्पिटल धड़ाधड़ बंद होते देख स्थानीय तहलसीदार की जितेंद्र तोमर की कार्यवाही की चर्चा नगर में है ।