भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर रविवार को भोपाल में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने गोविंदपुरा विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ को सुना।इस विधानसभा अंतर्गत मिसरोद मंडल के वार्ड क्रमांक 53 के बूथ क्रमांक 294 पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा जी, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय पाटीदार व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस दौरान सभी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।वैभव पंवार ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व इतना महान है कि उन्हें शब्दों में नहीं पूरा किया जा सकता। भारत देश का मान बढ़ाने वाले और अपने कार्यकाल में सुशासन स्थापित कर देश को विकास की राह पर अग्रणी करने वाले अटल जी के योगदान को सदैव याद किया जाएगा।पवार ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विषय में 21 जून 1999 को एक कार्यक्रम के दौरान अटल जी ने कहा था- ‘केवल अपनी क्षमता पर, दृढ़ विश्वास और आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों के प्रति वचनबद्धता भारत को एक महान राष्ट्र बना सकती है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अटल जी की इसी सोच को पूरा कर रही है।पंवार ने ‘मन की बात’ का उल्लेख करते हुए कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ सुनकर हम सभी को बहुत कुछ जानने और समझने का अवसर मिलता है। यह बहुत ही प्रेरणादायक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश के विभिन्न विषयों पर सीधे जनता से अपने मन की बात कहते हैं, इससे जनता का उनके प्रति लगाव और बढ़ता है।