थांदला भारतीय जनता पार्टी की नवीन परिषद द्वारा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात लाइव प्रोग्राम दिखाया गया जिसका आयोजन नगर के इंदौर स्टेडियम में रखा गया वही थादला में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूम से मनाई गई। मंडल में 60 जगह पर कारीकर्म आयोजित कर उन्हें याद किया गया। रविवार को अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पण्दा की मौजूदगी में अस्पताल चौराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व पर रोशनी डाली गई।
अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबरद्वारा बताया गया
कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन के कीर्तिमान स्थापित किए जो अतुलनीय हैं। उन्होंने कहा कि वह अटल जी ही थे जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पोखरन परीक्षण कर देश का मान बढ़ाया था और भारत देश को महा शक्तिशाली देश की पंक्ति में लाने का गौरव दिलाया था। वह अटल जी ही थे जिन्होंने सत्ता के साथ विपक्ष को भी बराबरी का अवसर प्रदान किया।
वही नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पण्दा द्वारा
अटल बिहारी वाजपेई के बारे में बताया गया है कि एक आदर्श राजनेता के तौर पर मशहूर अटल बिहारी वाजपेयी पहले ऐसे प्रधानमंत्रा थे, जिन्होंने 26 राजनीतिक दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह जीवन के शुरुआती दिनों में स्वयं सेवक संघ में शामिल हुए। अक्सर उनकी बहन अटल जी की पैंट को फेंक दिया करती थीं, क्योंकि उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और उनका परिवार नहीं चाहता था कि अटल आरएसएस की खाकी पैंट पहनें।
वही मंडल अध्यक्ष संदीप समर्थ उपाध्याय द्वारा बताया गया
की अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर हर साल भारत में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2014 में अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसके तुरंत बाद मोदी सरकार ने अटल जी की जयंती को भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन बनाने के लिए नागरिकों और विशेषकर छात्रों को सरकार की प्रतिबद्धता से अवगत कराना है।
वही कार्यक्रम में उपस्थित रहे
अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर , जिला उपाध्यक्षा सुनीता नटवर पंवार , नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी पणदा , उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार , जिला शिकायत समिति बोर्ड की सदस्य माया सचिन सोलंकी , मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय , महामंत्री सुनील पणदा , उपाध्यक्ष सुरेश राठौड़ , राकेश सोनी , जितेंद्र राठौड़ , भाजपा के वरिष्ठ कैलाश जी आचार्य , जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित शाहजी , पार्षदा श्रीमती धापूबाई वसुनिया , श्रीमती भूमिका सोनी , पार्षद पति सचिन सोलंकी , बूथ अध्यक्ष बंटी अमलियार , भरत ब्रजवासी , आईटी सेल अध्यक्ष अजय सेठिया , जावेद खान , मीडिया प्रभारी मनीष वाघेला , अजा मोर्चा अध्यक्ष गोलू जी फत्रोड , पूर्व मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा , नटवर पंवार , हसन जी , भय्यू जी , मनीष राजपूत , आनंद जी राठौड़ , भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजक आशुतोष राठौड़ व भाजपा सोशल मीडिया मंडल सह संयोजक मनीष बैरागी , योगेश प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।