नगर में बढ़ती जा रही चोरी की वारदात नगर के बीचों बीच चोरों ने सूने मकानो मैं बोला धावा
पुलिस प्रशासन चोरों पर लगाम कसने में असमर्थ
नगर में कहीं जगह पर हो चुकी है बड़ी चोरी नगर परिषद द्वारा नगर में लगाए गए अधिकतम सीसीटीवी कैमरे बंद
थांदला नगर में आए दिन चोरियों की वारदात बड़ते दिखाई दे रही है परंतु पुलिस प्रशासन इन चोरों पर किसी प्रकार से भी लगाम नहीं कस पा रहा है आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही काकनवानी रोड पर अनाज व्यापारी के वहा से ₹218000 की चोरी की जिसमे चोरों ने अनाज व्यापारी को भाटा मार चोरी को अंजाम दिया था उसी प्रकार थांदला नगर के वार्ड क्रमांक 4 और 5 में चोरों द्वारा भाटे लेकर चोरी को अंजाम दिया गया सबसे पहली चोरी रामजी मंदिर वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले दिनेश भट्ट के यहां पर रात्रि 2:18 की बताई जा रही है जोकि अपने किसी कार्य के कारण पूरे परिवार के साथ उज्जैन गए हुए थे उनके यहां पर रखी अलमारी व विस्तर बेटी को तोड़ चोरों ने चोरी की वारदात की पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की गई जिसमें अलमारी तोड़ उसमे रखे सामन पर हाथ साफ किया गया अलमारी के पास से नदी के भाटे पड़े मिले है अभी तक यह नहीं पता पढ़ पाया है की कितने की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है वही सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो पता चला की चोरी को अंजाम देने में 5 व्यक्ति अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे और चोरी को अंजाम दिया उसके बाद वहां से चोरी कर उन्ही पांच चोरों ने वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाले शब्बीर भाई मदरानी वाले के यहां पर रात्रि 3:00 बजे ताला तोड़ चोरी को अंजाम दिया जोकि शब्बीर भाई मदरानी वाले अपने लड़के की शादी करवाने कुक्षी गए हुवे थे जिनके यहां पर पांच अलमारी तोड़ चोरों ने चोरी को अंजाम दिया वहां पर भी अभी तक नहीं मालूम पड़ पाया है कितने की चोरी हुई है चोरों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन नाकाम दिखाई दे रहा है ऐसी कई बड़ी चोरियां थांदला नगर में इन दिनों होती दिखाई दे रही है जब भी पुलिस प्रशासन से चोरियों के मामले में पूछा जाता है तो उनका सीधा सर एक ही जवाब रहता है हमारे द्वारा रात्रि में गश्त की जाती है परंतु कहां पर गश्त की जाती है यह तो समझ में नहीं आ रहा जिससे नगर की जनता में आए दिन खोप बढ़ता जा रहा है और पुलिस प्रशासन से नगर वासियों का विश्वास उठता साफ दिखाई दे रहा है साथी आपको यह भी बता दे की नगर परिषद द्वारा जो नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे उनमें से अधिकतम कैमरे आज की स्थिति में बंद पड़े हुए हैं जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन की नाकामी हमें सरेआम देखने को मिल रही है l