आनंद सिंह सोलंकी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी के आव्हान एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के निर्देशानुसार घर चलो घर-घर चलो अभियान की मंगलवार को अमझेरा ब्लॉक में शुरुआत हुई, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आम नागरिकों को भ्रष्टाचार कुरीति महंगाई आदि मुद्दों को लेकर आम जनों को अवगत कराया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मुकाती प्रदेश किसान कांग्रेस महासचिव भेरू सिंह बड़गोता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंदर सिंह पटेल बाबूलाल वसुनिया राकेश भायल वरिष्ठ नेता अखिलेश चन्देरिया (जिला महामंत्री) संदीप भायल चांद शेख सचिन रमेश मोलवा, दीपक भायल और लोकेश हामड़, अरुण चौधरी शिवम पडियार रितेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक पटेल ने दी