पियुष राठौड़ झकनावदा
झकनावदा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा में नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा नवी एवं दसवीं के छात्रों को रोजगार कौशल विकास के लिए सेंटम वर्क स्किल इंडिया लिमिटेड अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा के ट्रेड आईटी में छात्रों को व्याख्यान देने के लिए MP ऑनलाइन कीओस्क सेंटर झकनावद से मीतेश कुमठ के द्वारा आज दिनांक 24/12/2022 को व्याख्यान दिया गया । जहां पर संस्था के प्राचार्य श्री आरके चौरसिया तथा वोकेशनल ट्रेनर लक्ष्मण गेहलोत उपस्थित रहे। इस व्याख्यान में कक्षा 9वी के करीब 40 बच्चों को एवं कक्षा 10 वी के 23 बच्चो को डिजिटल प्रेजेंटेशन के बारे में बताते हुए आज के डिजिटल युग की जानकारी दी गई ।