करवड़ से विनोद शर्मा
( करवड़ प्रीमियर लीग ) का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर से आजाद खेल मैदान करवड़ में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिती मे कृष्णपाल सिंह राठौर गंगाखेड़ी व ग्राम पंचायत सरपंच विकास गामड ने भगवान गणेश जी तस्वीर की पूजा पाठ कर माला व श्रीफल चडा कर मेच का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम मे विशेष अत्तीथी मे गाव के वरिस्ट गणमान्य नागरिक मे अरुण श्रीमाल,निलेश माडोत,उपसरपंच राजेश पाटिदार,वरिस्ट पत्रकार बंशीलाल शर्मा,राजेश गेहलोद , बद्रिलाल भालोड,विथायक प्रतिनिथी शेलेंदृ सिह राठौर गंगाखेडी,कृष्णासर ,अन्तरसिह गामड ठेकेदार, सचिव आशीष वैरागी आदी इस उद्घाटन मे उपस्थित रहे