योगेश गवरी
रिगनोद:- नगर मे गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। रिंगनोद निवासी अनाज व्यापारी य दोपहर बाद अपनी दुकान बंद कर था इस दौरान से भरा बैग ओटले पर रखा था। तभी चोरी नियत से युवक बैग लेकर फरार हो गया। तुरंत अनाज व्यापारी को पता चला तो वह चोर का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाने के बाद चोर ने बैग फेंक दिया और फरार हो गया।
इसी प्रकार एक अन्य व्यापारी कमल जादूगर के यहां से भी चोरों ने बैग को चोरी किया था। सीसीटीवी कैमरे देखने पर चोरों की जानकारी मिली। दो चोरों द्वारा व्यापारियों की रैकी की जा रही थी। जबकि दो अन्य चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे। रिंगनोद चौकी प्रभारी प्रशांत पाल द्वारा सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को बडी सफलता मिली जिसके कारण चोरो को पकड़ लिया हैं, जिन्हें शुक्रवार को जेल भेजा गया है। चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई घटना को अंजाम देता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए।