ग्राम पंचायत करडावद की अशोक वाटिका जो की बारी हनुमान मंदिर के पीछे दर्शायी गयी हैं पंचायत द्वारा ना तो पानी की उचित व्यवस्था है ना ही पौधों का रखरखाव अशोक वाटिका के नाम पर शासन द्वारा जो राशि दी जाती है उसे आहरण कर कोई व्यवस्था नहीं की गई घाटी पर युवाओं द्वारा 400 से अधिक पौधे लगाए गए मंदिर पर बोरवेल की मोटर पानी टेकर बिजली आदि की व्यवस्था युवाओं द्वारा की गई पूर्व में भी युवाओं द्वारा वाटिका का रखरखाव किया जाता था मंदिर पर कुटिया चद्दर शेड व सार्वजनिक शौचालय को पंचायत द्वारा अवैध बता कर 2019 में तोड़ दिया गया था जिसमें युवा और भक्तों का मनोबल टूट गया धीरे-धीरे वह संगठन भी नहीं रहा जिससे पौधे काल का ग्रास बनते दिख रहे हैं वाटिका के पौधे पानी के अभाव में सूख रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारी का काम सिर्फ राशि का आहरण का रह गया पूर्व में पंचायत द्वारा किया गया वृक्षारोपण क्षेत्र जुमला निकला घाटी की बाई और नहर किनारे लगाए गए सभी वृक्ष सुख गए वही पंचायत अधिकारी भरत सिंगाड से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पानी की व्यवस्था पंचायत द्वारा जल्द ही की जाएगी।