वॉइस ऑफ झाबुऑ मेघनगर
जनता के जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा जी हां हम बात कर रहे हैं। थांदला विधायक सिंह भूरिया के मेघनगर ऑफिस पर कल रात्रि कुछ अज्ञात चोरों ने उनके ऑफिस के ताले तोड़ दिए जहां पर सभी चीजें अस्त-व्यस्त कर फरार हो चुके हो गए बताया जा रहा है विधायक भूरिया के पीए ने प्रातः जब ऑफिस खोला तो पता चला कि ऑफिस में चोरी हो चुकी है पर चोरी में क्या चीजें गई है इसका कुछ पता अभी तक नहीं चला है कर बताया कि कुछ अज्ञात चोरों ने यहां पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है मगर किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है सवेरे आने पर उन्होंने विधायक भूरिया को फोन पर जानकारी दी ऑफिस पर चोरी की घटना हुई है जिसमें ताले टूटे हुए हैं ऐसा कुछ ले जाने की जानकारी या कुछ अभी तक नहीं है चोरों ने नगर में चार से पांच जगह निशाना बनाया है इसमें एक मोटरसाइकिल की चोरी की गई। नगर में हुई 4से 5 जगह चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठाए जाएंगे आखिर नगर में चार से पांच जगह घटना हो जाती है और पुलिस कहां है कहां है कहां थी कुछ पता नहीं।का घटना होने पर पुलिस गस्त में और ही होता है