गुजरात चुनाव में मिली सफलता और जबरजस्त वोट के कारण झाबुआ जिले में मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी संगठन के क्षेत्रीय संगठन सचिव एवम झाबुआ अलीराजपुर जिले के प्रभारी माननीय माधवसिंह किराड़े जी के नेतृत्व में झाबुआ में हर गांव गांव में खाटला बैठकों का आयोजन शुरू हो गया है प्रभारी किराड़े जी हर गांव गांव जाकर झाबुआ जिले के कार्यक्रताओं और पधाधिकारी को समझाइश दी रहे है। झाबुआ के आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां आज भी शिक्षा स्वास्थ्य बिजाली पानी रोजगार जैसे बड़ी मूलभूत सुविधाओ का अभाव है जिसके कारण आज भी आदिवादी क्षेत्र पूरे देश और प्रदेश में फिसड्डी जिला साबित हो रहा है जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनेतिक पार्टियों और उनके नेताओ ने खुद का या अपने परिवार या फिर अपने चहेते लोगो का ही विकाश किया है क्षेत्र में आदिवासी नेता होने के बाद भीआम जनता और आदिवासी क्षेत्रों का विकाश करने के बजाय खुद का विकाश किया है आम आदमी पार्टी पूरे देश में सभी अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति का विकाश के लिए आज भी कार्यरत है उसी तर्ज पर आज पूरे मध्यप्रदेश और झाबुआ जिले में भी पार्टी अपना काम काज आज जमीन स्तर पर करने के लिए प्रयासरत है जिससे की आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाओ का लाभ मिल सके ।झाबुआ जिले को और पूरे मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आगामी दिनों में बने इसलिए सभी साथियों को एक साथ एक टीम के रूप में कार्य करने के लिए एक साथ आना चाहिए और जनता को भी आम आदमी पार्टी का साथ देना चाहिए ।आदिवासी क्षेत्र का असली विकाश चाहते हो तो आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी का ही चयन करे और वोट भी करे यही बात माधवसिंह किराड़े जी ने खाटला बैठक में झाबुआ में कही इसी अवसर पर उनके साथ ही आम आदमी पार्टी झाबुआ में जोर शोर से खाटका बैठक के साथ सदस्यता अभियान की भी शुरुआत कर चुका है जिससे की पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत हो सके ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष झाबुआ आदमी पार्टी रालु सिंह मेड़ा कमलेश सिंगाड जिला उपाध्यक्ष ,देवा मेड़ा झाबुआ नगर अध्यक्ष और गांव और झाबुआ जिले के कार्यक्रता ओर पधाधिकारी इस खाटला बैठकों में मौजूद रहे ।