@वॉइस ऑफ झाबुआ दिलीप सिंह भूरिया
अलीराजपुर निवासी पिंटू जायसवाल को गुजरात के छोटा उदयपुर की पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में सुबह मॉर्निंग वाक करते हुवे गिरफ्तार कर अपने साथ छोटा उदयपुर थाने ले जाकर उसके ऊपर गुजरात के भिन्न भिन्न थानों में शराब की अवेध तस्करी के कई मामले दर्ज है और उन्ही मामले में वह फरार चल रहे थे।सूत्रों के अनुसार आज सुबह अलीराजपुर की सड़को पर पिंटू जायसवाल सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकले वैसे ही गुजरात की पुलिस पहले से ही उनकी सारी जानकारी जुटाकर शादी ड्रेस में उनको अचानक से गिरफ्तार कर लिया ।अलीराजपुर पुलिस को कानो कान खबर नही लगना और गुजरात पुलिस एक कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लेकर गई ।जिला अलीराजपुर पुलिस का खुफिया तंत्र बिलकुल विफल है ओर अलीराजपुर पुलिस की कार्यशैली और पुलिस की काबिलियत को शंका की नजर से हर किसी को देखने को मजबूर कर रहा है की अचानक बाहर की पुलिस आकर एक अपराधी को उठाकर लेकर गई है और अलीराजपुर पुलिस को कानो कान खबर नही होना जिले में चल रहे सारे अवेध धंधों और अपराधियों को खुल्ले आम घूमने और उनको अवेध धंधों के संचालन की भी मौन स्वीकृति अलीराजपुर पुलिस के मुखिया की हो सकती है।