दीक्षांत शर्मा जोबट
उदयगढ़ के गांव कुण्डलवासा में एक बाइकसवार MP69MD5554 गाड़ी ना संभल पाने के कारण दिशा निर्देशक बोर्ड से जा टकराई जिसके कारण वाहन चालक बुरी तरह से गम्भीर हालत में पड़ा हुआ था ,वही थाना प्रभारी अनसिंग भाभर बोरी से उदयगढ़ की ओर आरहे थे तभी अचानक उनकी नजर घायल व्यक्ति की ओर गई वही थाना प्रभारी ने स्वयं ही 108 पर एम्बुलेंस बुलाने की लिए सूचना दी परन्तु एम्बुलेंस ना आने पर डायल 100 को सूचना पर डायल 100 में ही व्यक्ति को जल्द उदयगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया ।
प्रश्नचिन्ह तो 108 पर भी खड़ा होता है क्योंकि ग्रामीणों ने बताया कि वह व्यक्ति एक घंटे से वही बे सुध पड़ा है मगर 108 को सूचना पर भी वह अभी तक नही पहुच पाई । वह तो शुक्र हे कि थाना प्रभारी ने स्वयं वहा रुख कर उस व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया ,108 के इंतजार में व्यक्ति की जान भी जा सकती थी ।