मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन की युवा इकाई सरदार पटेल युवा संगठन की झाबुआ जिले की कार्यकारिणी घोषित हुई जिसमे जिला अध्यक्ष बलराम पाटीदार पेटलावद को बनाया गया वही खवासा के जयेश पाटीदार को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है के साथ पूरी कार्यकारिणी बनाई गई है,संगठन के जिला उपाध्यक्ष बने जयेश पाटीदार ने कहा कि समाज को मजबूत करना पहली प्राथमिकता है वही समाज के लिए क्या अच्छा कर सके ये आगे की जिला बैठक में तय करेगे।