दिलीपसिंह भूरिया
अलीराजपुर में आए दिन नगर की सड़को पर अपनी महंगी बाइक का रोब दिखाने के चक्कर में अलीराजपुर पुलिस के कुछ लड़के हाथ चढ़ गए जिसके बाद पुलिस ने उन पर कार्यवाही करते हुवे चिल्ला चौट कर आम जनमानस में दहशत (भय) का माहोल उत्पन्न किया गया इस घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी श्री शिवराम तरोले द्वारा गठीत पुलिस टिम कस्बे में दहशत फेलाने वाले असामाजिक तत्वो को चिन्हीत कर धरपकड की कार्यवाही कर बदमाश गोविंद पिता जालु सोलंकी उम्र 18 वर्ष नि. खैरवड़, उंकार पिता बहादुर डावर नि. बड़दला, नरेंद्र पिता जोहरसिंह डावर नि. बड़दला के विरूद्ध कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया ।