दिलीपसिंह भूरिया
माननीय जिला कलेक्टर महोदय और मुख्य चिकित्सक महोदय के लिखित आदेश के बाद भी आजाद नगर भाभरा सीबीएमओ श्रीमति मंजुला चौहान ने आजाद नगर क्षेत्र में चल रहे अवेध बांग्लादेशी बंगालियों की मौत की दुकानों पर कोई भी कार्यवाही नही की और मीडिया कर्मियों को इंतजार था की आजाद नगर भाभरा में भी मौत की दुकानों पर कार्यवाही होगी परंतु 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नही होना कही ना कही जिला स्वास्थ्य विभाग पूरा का पूरा इन अवेध बांग्लादेशी बंगाली डॉक्टरों से मिला हुवा है जिसके कारण इनको पूर्व सूचना कार्यवाही की खुद ही प्रदान कर देता है जिससे इनके क्लिनिक और हॉस्पिटल खुद ही अपने आप बंद हो जाते है और बंगाली डॉक्टर अंदर ग्राउंड और अपने अपने कार्यक्षेत्र छोड़ कर छिप जाते है ।जब भी कोई कार्यवाही के लिए आता है इनके सर परस्त लोग इनके क्लिनिक और हॉस्पिटल को कवर करने और इन पर कार्यवाही नही करने का दवाब बनाते है कुर्ता छाप या लिपापे छाप नेता अपने उल्लू शिघे कर घर चले जाते है ।और मामला बड़े स्तर से सेट कर चुप करा देते है ।
श्री मति मंजुला चौहान सीबीएमओ चिकित्सा विभाग आजाद नगर भाभरा उनसे संवाद दाता ने कार्यवाही के संबंध में जानना चाहा तो उनका कहना है की हम कार्यवाही करते है तो बड़े बड़े लोग के फोन आ जाते है जो लोग इनके हॉस्पिटल और क्लिनिक उद्घाटन करने खुद पहुंच जाते है और फीता काट कर उद्घाटन करते है केसे कार्यवाही करे ।
डॉक्टर राहुल जायसवाल बीएमओ चिकत्सा विभाग आजाद नगर भाभरा आदेश तो है परंतु तीन गठित होगी या की जाएगी तब कार्यवाही करेगे ।