बढ़ती मंहगाई के इस दौर में आशिंक वेतन में भी ईमानदारी से कार्य करने तथा कई शिक्षक विहिन स्कूलों की जिम्मेदारी संभालने वाले अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान अलामेंट जारी होने के बाद भी लगभग तीन महीने होने को है,लेकिन ब्लाक में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से भुगतान नहीं किया जा रहा।कई अतिथि शिक्षकों का कहना है की बाबू को हमारे द्वारा काल करने पर लगभग एक माह से आज कल जमा होने का बताया जाता है। वेतन जमा नहीं किए जाने से नाराज़ अतिथि शिक्षक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष तोलसिंग डामर ने धरने की चेतावनी दी है।
कई बार काल कर वेतन का पुछने पर आजकल का बहाना बनाकर अतिथि शिक्षक को गुमराह किया जा रहा है। यदि कल दिनांक 21-12-2022 तक वेतन जमा नहीं किया जाता है तो थांदला ब्लाक के समस्त अतिथि शिक्षकों द्वारा दिनांक 22-12-2022 को मजबूरन में BEO कार्यलय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
तोलसिंग डामर
जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष